सोने की कीमत अब 56 हजार के पार पहुंची, लोग बेच रहे हैं सोना   

मुंबई- अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी सोने की कीमत की वजह से भारत में भी सोने-चांदी की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर 56 हजार रुपए पर पहुंच गई। जो इतिहास में अब तक की सबसे अधिक है।  

इसी तरह चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़कर 74 हजार रुपए तक पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में सोना 60 हजार और चांदी 80 हजार को पार कर सकती है।जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 56 हजार रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 53 हजार 200 रुपए पहुंच गई है।  

सोना 18 कैरेट 44 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 36 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 74 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि सोने की कीमतों में आई तेजी अस्थाई है। इस वजह से मौके पर फायदा लेने के लिए लोग अपना पुराना सोना बेचकर मुनाफा वसूली करना चाहते हैं। 

घरेलू बाजार में बड़ी संख्या में लोग बढ़ी कीमत पर सोना बेच रहे हैं। मित्तल के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भाव में तेजी आई है। यह लड़ाई बढ़ती है, तो सोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक जयपुर में एक दिन में 70 से 80 किलो सोना बिक जाता है। जिसकी कीमत 40 करोड़ के आसपास बैठती है। लेकिन कीमतों में मौजूदा तेजी के बाद सोना खरीदने वालों की संख्या में कमी आई है। ऐसे में अब हर दिन 8 से 10 करोड़ का कारोबार भी मुश्किल से हो रहा है। 

24 कैरेट सोने का भाव 54283 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 53,548 रुपये पर बंद हुआ। कल दाम में 825 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 54,066 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 49723 रुपये रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *