शेयर बाजार में गिरावट निवेशकों के लिए शानदार मौका, बता रहे हैं एस नरेन  

मुंबई- शेयर बाजार में आई गिरावट लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश शुरू करने का शानदार मौका है। यह कहना है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी एस नरेन का। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले से नए तरह की जियोपॉलिटिकल क्राइसिस सामने आई है। इसके चलते नियर फ्यूचर में स्टॉक मार्केट्स में हालात कैसे रहेंगे, यह बताना मुश्किल है।  

पिछले कुछ महीनों में हालात बदल गए हैं। पिछले चार महीनों में विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे थे। लोकल निवेशक खरीद रहे थे। रिटेल निवेशक बहुत उत्साहित थे। आईपीओ का ओवरसब्सक्राइब्ड होना इसका सबूत है। अप्रैल 2020 से नवंबर 2021 के बीच मार्केट में एक तरफा तेजी से निवेशक यह मानने लगे थे कि शेयरों में कोई जोखिम नहीं है। वैल्यूएशन और निवेशकों के उत्साह को लेकर थोड़ी दिक्कत दिख रही थी। यही वजह है कि हम एसेट एलोकेशन और डेट फंड्स की सिफारिश करते हैं। 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में संयोग से 18 साल बिताने के बाद मैं कह सकता हूं कि मैंने कभी युद्ध नहीं देखा था। अब मैं देख रहा हूं और यह बहुत निराशाजनक है। सच्चाई यह है कि स्थिति बहुत कॉम्पलेक्स है। बाजार से रिटर्न के लिए यूक्रेन संकट का हल होना जरूरी है। इसलिए निकट समय में बाजार पूरी तरह से यूक्रेन मसले पर निर्भर करता है। अगर यह समस्या और बढ़ती है तो बाजार में और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर समस्या खत्म हो जाती है तो मार्केट में तेजी दिख सकती है। 

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अगले 12 से 18 महीने में सिस्टमेटिकली इनवेस्ट करने का शानदार मौका है। इसकी वजह यह है कि लंबी अवधि में हमें इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में भरोसा है। हम निवेशकों को एसेट एलोकेशन के साथ इक्विटी और डेट फंड्स दोनों में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट जारी रखने की सलाह देंगे। तेल की कीमतों में बड़ा उछाल इंडिया के लिए निगेटिव है। हम देख चुके हैं कि 2011-13 में तेल की कीमतें बढ़ने से ऑयल सब्सिडी बढ़ गई थी। इसके चलते करेंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ा था और रुपये में कमजोरी आई थी। इनफ्लेशन भी बढ़ा था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *