7 रुपए रोजाना में यह कंपनी दे रही है 5 जीबी का डेटा, जानिए इसका प्लान   

मुंबई- देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहक के लिए शानदार कई प्लान लॉन्च किए है। कंपनी के ये टेलीकॉम सेक्टर की निजी कंपनियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। वैसे भी टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस, एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया का दबदबा है।  

पिछले कुछ समय से हम देख रहे है कि सरकारी कंपनी BSNL ने टेलीकॉम सेक्टर में हंगामा मचा दिया है। कंपनी ने अपने कुछ सबसे शानदार प्लांस को लॉन्च करके सभी का दिल जीत लिया है। ये प्लांस सभी तरह से एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं। इस लिस्ट में पहला प्लान BSNL का STV_298 रुपये का प्लान है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है।  

इसमें फ्री वॉयस कॉल और 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है। हर दिन 1GB डेटा मिलता है। BSNL के 429 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 81 दिन की है। इसमें रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान (Plan) पर मिलने वाली स्पीड को घटाकर 40Kbps कर दिया जाता है। ऐसा भी कह सकते है कि इंटरनेट स्पीड घटकर कम हो जाती है। हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं। पूरे देश में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।  

BSNL का यह प्लान घर से काम करने के लिए बेहतर साबित हो सकती है। कंपनी इस प्लान में रोजाना 5GB डाटा ऑफर करती है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। इस प्लान की खास बात यह है कि ग्राहक को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड फ्री नाइट डेटा (Data) का लाभ दिया जाता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं। ग्राहक को फ्री Zing सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *