पेटीएम का मार्केट कैप अब 50 हजार करोड़ रुपए से भी कम हुआ   

मुंबई- पेमेंट की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने सोमवार को अपना रिकॉर्ड निचला स्तर छू लिया। कंपनी के शेयर गिरकर 751 रुपए के निचले स्तर पर आ गए थे जो इसका अब तक का सबसे कम स्तर है। इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपए से कम हो गया। 

पेटीएम का शेयर 3.75% नीचे 750.50 रुपए पर आ गया था। इस लेवल पर कंपनी का मार्केट कैप 48,996 करोड़ रुपए रह गया। इंट्राडे में इसके शेयरों ने नया निचला स्तर बनाया। इसके शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी। कंपनी के शेयर 2150 रुपए पर लिस्ट हुए थे और उसका मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपए था। 

पेटीएम, नायका और जोमैटो जैसी न्यू एज कंपनियों की लिस्टिंग के बाद इनके वैल्यूएशन पर काफी हो-हल्ला मचा। आज ये शेयर अपने IPO प्राइस से 65-70% तक नीचे आ चुके हैं। इस गिरावट के बावजूद निवेशकों को अभी भी इसमें खतरा दिख रहा है। पेटीएम जैसी कंपनियों के शेयर में कोई कॉम्पिटिव एडवांटेज नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *