एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी इन शेयर्स को खरीदने की सलाह, जानिए इनकी लिस्ट
मुंबई- एक्सिस सिक्योरिटी ने हाल ही में जारी अपने एक नोट में कहा है कि कच्चे तेल की कीमतें, बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स वर्तमान जियोपॉलिटिकल घटनाओं के साथ मिलकर बाजार की दशा और दिशा तय करेगी। इस नोट में आगे कहा गया है कि एक बार रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर गुबार थमने के बाद बाजार एक बार फिर से महंगाई के आंकड़ो और केद्रींय बैंकों की ब्याज दरों पर नजरिए पर फोकस करेगा।
मार्च महीने की अपनी टॉप पिक्स बताते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा है कि उसने अपनी स्टॉक्स पिक्स की सूची में कुछ बदलाव किए है। इस बदलाव के तहत अंबर इंटरप्राइजेज और मोल्ड टेक पैकेजिंग में मुनाफा वसूली की गई है जबकि नालको और प्राज इंडस्ट्रीज को इस सूची में शामिल किया गया है।
एक्सिस सिक्योरिटी की मार्च महीने की टॉप पिक्स सूची पर नजर डालें तो इसमें ICICI बैंक में 990 रुपये के लक्ष्य के लिए, बजाज ऑटो (लक्ष्य 4,250), टेक महिंद्रा (लक्ष्य 2,060), मारुति (लक्ष्य 9,800), SBI (लक्ष्य 720), हिंडालको (लक्ष्य 630), एयरटेल (लक्ष्य 810), फेडरल बैंक (लक्ष्य 125) के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसके अलावा 1,080 रुपए के लक्ष्य पर वरुण बेवरेजेस, 160 के लक्ष्य पर अशोक लेलैंड, 150 रुपए के लक्ष्य पर नालको, बाटा को 2,200 रुपए के लक्ष्य पर और इक्विटास स्माल को 80 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है।
एक्सिस सिक्योरिटी ने जारी अपने नोट में कहा है कि हम निफ्टी 20200 के अपने टार्गेट पर बने हुए है। मार्केट पर हमारा लंबे समय के लिए सकारात्मक नजरिया बना हुआ है। सरकार के निवेश में ग्रोथ और बैंकिंग सेक्टर में नजर आ रही क्रेडिट ग्रोथ में सुधार इकोनॉमी और बाजार के लिए दोनो शुभ संकेत है। वित्त वर्ष 2023 में इकोनॉमी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।