रूस पर मास्टर और वीजा कार्ड ने भी लगाया प्रतिबंध, अब नहीं कर पाएंगे पेमेंट  

मुंबई- रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 11वें दिन भी जंग जारी है। रूस को रोकने के लिए अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने की कोशिश में लग गए हैं। अमेरिकी पेमेंट फर्म वीजा इंक और मास्टरकार्ड इंक ने यूक्रेन हमले को लेकर रूस में सभी तरह के लेनदेन बंद कर दिए हैं।  

रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए उनके कार्ड अब देश के बाहर काम नहीं करेंगे।वीजा ने बयान जारी कर कहा है कि आने वाले दिनों में सभी वीजा लेनदेन को रोकने के लिए वीजा रूस के भीतर अपने ग्राहकों और उनके पार्टनर के साथ काम करेगा। लेनदेन पूरा हो जाने पर काम बंद हो जाएगा। रूस में जारी किए गए वीजा कार्ड के साथ शुरू किए गए सभी लेन-देन अब देश के बाहर काम नहीं करेंगे। कंपनी ने बताया कि उसका निर्णय यूक्रेन संकट की वजह से लिया गया है। 

बता दें कि यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उसकी अर्थव्यवस्था को अलग-थलग करने के तहत यह कदम उठाया गया है। वीजा इंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल केली (Al Kelly) ने अपने बयान में कहा, यह युद्ध और शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। यूक्रेन पर रूसी हमले की वजह से यह फैसला लिया गया है। हम यूक्रेन पर रूसी हमले की वजह यह कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुए हैं। दुनिया भर में कई अन्य कंपनियों ने भी यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और उसके लोगों पर वित्तीय दबाव बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। 

वहीं इस मामले में मास्टरकार्ड ने कहा है कि रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए कार्ड अब उसके नेटवर्क द्वारा काम नहीं होंगे और देश के बाहर जारी किया गया कोई भी कार्ड रूसी स्टोर या ATMs पर काम नहीं करेगा। मास्टरकार्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि हम इस फैसले को हल्के में नहीं लेते हैं। रूसी केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रूस के बैंकों की ओर से जारी वीजा और मास्टरकार्ड प्रोडक्ट्स समाप्त होने तक काम करना जारी रखेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *