दोपहिया वाहन के बीमा को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स  

मुंबई- हमारे दोपहिया वाहन अर्थात टू व्हीलर हम सब के जीवन में एक विशेष स्थान रखते हैं। ये हमारे सफर और जीवन को सुविधाजनक, सस्ती और आसान बना देते हैं। हममें से कई लोगों के लिए हमारे दोपहिया वाहन नियमित कहीं आने-जाने का सबसे आसान साधन होते हैं। यह स्वाभाविक ही है कि हम अपने वाहन के महत्व को देखते हुए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। हमारे दोपहिया वाहन को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक बीमा की मदद से है।

यदि आपके पास दोपहिया वाहन है और आपके उसका बीमा है, तो कभी न कभी आपने उन फ़ैक्टर्स के बारे में सोचा होगा जो इसकी बीमा की प्रीमियम को प्रभावित करते हैं। तो आइए देखें कि हमारे दोपहिया बीमा लागत को प्रभावित करने वाले मुख्य फ़ैक्टर्स क्या हैं।

टू-व्हीलर की कीमत फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, मेक और मॉडल के अनुसार बदलती रहती है। चूंकि बीमा दोपहिया वाहन की लागत को कवर करता है, इसलिए इसकी बीमा का प्रीमियम वाहन की लागत के सीधे अनुपात में होता है। तो दोपहिया वाहन का प्रीमियम जिसकी कीमत 75,000 रुपये है, उसका प्रीमियम 1 लाख रुपये वाले वाहन से कम होगा।

एक अन्य महत्वपूर्ण फैक्टर जो बीमा प्रीमियम की लागत को प्रभावित करता है वह है वाहन की क्यूबिक कपैसिटी (सीसी) जो उस दुपहिया वाहन के इंजन के पावर आउटपुट को दर्शाता है। एक 75 सीसी वाली बाइक का प्रीमियम 350 सीसी बाइक की तुलना में कम होगा। बीमा रेगुलेटर ने थर्ड पार्टी के प्रीमियम की गणना करने के लिए वाहन की सीसी के आधार पर स्लैब दरों को परिभाषित किया है जो एक अनिवार्य बीमा आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का थर्ड पार्टी प्रीमियम अब वाहन के सीसी की बजाय किलोवाट के आधार पर परिभाषित किया गया है।

ऐड-ऑन आपको अपने वाहन की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करता है और आपको अपने कवर को एडजस्ट या कस्टमाइज करने की सहूलियत देता है। प्रत्येक ऐड-ऑन में कुछ अनूठी विशेषताएं होती हैं और यह एक विशिष्ट उद्देश्य को पूरा करता है। इन्श्योरेन्स का मार्केट कुछ ऐड ऑन प्रदान करते हैं जिनमें सड़क के किनारे सहायता (ike roadside assistance), शून्य मूल्यह्रास (zero depreciation), मेडिकल कवर, इंजन सुरक्षा प्रमुख हैं। ये ऐड-ऑन कवर लागत के साथ आते हैं और इनसे आपका प्रीमियम बढ़ जाता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप ऐड-ऑन चुनें और उसके अनुसार अपने कवर को अडजस्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *