UPL में प्रमोटर्स के परिवार के बीच बंटवारे की संभावना, बिक सकती है कंपनी 

मुंबई- UPL के प्रमोटर्स के एक फैमिली बंटवारे के चलते कंपनी को बेच सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रमोटरों को व्यक्तिगत मामलों के लिए कैश की जरूरत इस बिक्री की वजह बन सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बिक्री प्रक्रिया के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर को भी नियुक्त किया गया है। 

यह बिक्री प्रमोटरों के बीच आर्थिक हितों के बंटवारे को सक्षम बनाएगी। यूपीएल ने शेयरों की बायबैक प्रक्रिया शुरू की है, जो प्रमोटरों की बिक्री प्रक्रिया के लिए वैल्यूएशन तय करने में भी बेंचमार्क बनेगा। यूपीएल के बोर्ड में रजनीकांत श्रॉफ, जय श्रॉफ और विक्रम श्रॉफ बतौर प्रमोटर मौजूद हैं। 31 दिसंबर 2021 तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटरों के पास कंपनी की 28.24 फीसदी हिस्सेदारी है।  

ADIA, TPG Cap ने अरिस्ता (Arysta) के अधिग्रहण के लिए UPL कॉरपोरेशन में 22 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 1.2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इससे पहले दिन में यूपीएल द्वारा अपना शेयर बायबैक प्लान जारी किए जाने के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर में 4.47 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। एनएसई पर कंपनी के शेयर 720.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी बायबैक में अधिकतर 1,100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी। इसमें प्रति शेयर कीमत अधिकतम 875 रुपये होगी। बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) का अभी ऐलान नहीं हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *