SBI म्यूचुअल फंड ने मल्टीकैप NFO से जुटाया 7,500 करोड़ रुपए
मुंबई- देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड SBI म्यूचुअल फंड ने मल्टीकैप NFO से 7500 करोड़ रुपए जुटाया है। यह 14 फरवरी को खुला था और 28 फरवरी को बंद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जिन म्यूचुअल फंड हाउसों के पास अच्छा वितरण नेटवर्क है, वे एनएफओ से अच्छा पैसा जुटा रहे हैं। SBI म्यूचुअल फंड के पास देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी उसके प्रोडक्ट को बेचता है। इससे पहले SBI म्यूचुअल फंड के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 14,551 करोड़ रुपए जुटाए थे। यह अब तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा रकम किसी एनएफओ से जुटाई गई है।
SBI म्यूचुअल फंड ने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बैफ) को 12 अगस्त को लॉन्च किया था। 25 अगस्त को यह NFO बंद हो गया। असेट अंडर मैनेजमेंट मतलब निवेशकों का जितना पैसा कंपनी के पास है। इसके NFO में 3 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन आए थे। दरअसल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक ऐसी कैटेगरी है जिसमें डेट और इक्विटी दोनों का फायदा मिलता है। उससे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेँशियल म्यूचुअल फंड के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 9,808 करोड़ रुपए एनएफओ से जुटाया था जो एक रिकॉर्ड था।
SBI म्यूचुअल फंड की मल्टीकैप स्कीम तीन प्रमुख मार्केट कैप में निवेश करेगी। करीबन 6.50 लाख करोड़ रुपए के असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) वाले इस फंड हाउस के एनएफओ में निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। मल्टीकैप स्कीम कम से कम 25-25 पर्सेंट स्माल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप में निवेश करती है। हालांकि एसबीआई की यह स्कीम तीनों मार्केट कैप में 27-27 पर्सेंट का निवेश करेगी।