मिडकैप और स्माल कैप के शेयर्स बुरी तरह पिटे, जानिए कौन से हैं स्टॉक  

मुंबई- शेयर बाजार के लिए 2022 की शुरुआत मुश्किल भरी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में मल्टीबैगर शेयरों की तलाश कर रहे निवेशकों को मार्केट के भारी उतार-चढ़ाव ने बेहद हताश किया है।  

BSE मिडकैप और स्मॉल कैप के 1000 कंपनियों में से करीब 70 शेयर ऐसे हैं जो इस साल अब तक 25% से ज्यादा टूट चुके हैं। इन 70 में से 20 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने इस साल अब तक निवेशकों की एक तिहाई वेल्थ उड़ा दिया है। BSE मिडकैप इंडेक्स इस साल अब तक 6% से ज्यादा टूट चुका है।  

BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 9% से ज्यादा कमजोरी आ चुकी है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स इस साल अब तक 3% टूट चुका है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में नतीजों का सीजन शुरू होने के बाद से ही बाजार में गिरावट रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे मिले-जुले रहे। उन्होंने कहा, “नतीजों के बाद शेयरों में प्राइस करेक्शन शुरू हुआ।  

कमजोर नतीजे, ग्लोबल नेगेटिव न्यूज, फेड रिजर्व के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला करने और रूस-यूक्रेन संकट का बाजार पर नेगेटिव असर पड़ा है। इसकी वजह से हाई बीटा शेयरों में करेक्शन आया है। इस साल अब तक सबसे ज्यादा गिरावट मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के शेयरों में आई है। 22 फरवरी तक इसके शेयर 41% गिरकर 2031 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि 31 दिसंबर 2021 को इसके शेयर 3439 रुपए पर बंद हुए थे। 

यारी डिजिटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज और GE  पावर इंडिया में 40-40 फीसदी की गिरावट आई है। GE पावर इस साल 39% गिरा है जबकि टाटा सॉल्यूशंस और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल 38-38 फीसदी टूटे हैं। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, स्टोव क्राफ्ट, महानगर टेलीफोन निगम, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, जेनसाल टेक और हिमतसिंगका सीड सहित कई शेयर कम से कम 35% तक गिर चुके हैं। 

कुछ दूसरी कंपनियां जिन्होंने निवेशकों की कुल वेल्थ का एक तिहाई हिस्सा डूबा दिया है उनमें वीनस रेमडीज, रैमको सिस्टम्स, फ़र्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, सुबेक्स, GE T&D India, GNA एलेक्स जैसे शेयर इस साल अब तक 33% से ज्यादा गिर चुके हैं। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप की करीब 765 कंपनियों ने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न देकर निराश किया है। जबकि बाकी शेयर बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *