निफ्टी की 50 कंपनियों की औसत आय 40% बढ़ सकती है
मुंबई- ICICI डायरेक्ट के रिसर्च एनालिस्ट पंकज पांडेय के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स लेवल पर हालात शानदार नजर आ रहे हैं। निफ्टी की 50 कंपनियों की औसत प्रति व्यक्ति आय में इस साल 40% उछाल आने का अनुमान है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है।
2021-22 की तीसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनियों की बिक्री 11% और मुनाफा 9% बढ़ने की संभावना है। सालाना आधार पर इनमें 25% से ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है। कमोडिटी, खास तौर पर मेटल्स और तेल-गैस के दाम बढ़ने से मुनाफा बढ़ना इसकी मुख्य वजह है।
सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव और हफ्ते के आखिर में सुस्ती के चलते शेयर बाजार की चाल को लेकर आशंकाओं के बीच फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं। बाजार की सेहत का तगड़ा पैमाना कॉरपोरेट अर्निंग्स न सिर्फ मजबूत बना हुआ है, बल्कि आगे भी इसमें अच्छी-खासी ग्रोथ का अनुमान है।
2021 में जीएसटी कलेक्शन लगातार 1 लाख करोड़ से ऊपर रहा। इस साल जनवरी में यह 1.4 लाख करोड़ तक पहुंच गया। सभी सेक्टरों में 10 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है। ऑटोमोबाइल सेक्टर इस मामले में सबसे आगे रहेगा। प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (पीएलआई) स्कीम्स मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
सभी सेक्टरों को फायदा होगा। कोविड को लेकर डर कम हुआ। देश में 90 फीसदी से ज्यादा ऐसे लोगों को टीका लग चुका है, जो उम्र के हिसाब से यह टीका ले सकते हैं। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर तक निफ्टी 20,000 और सेंसेक्स 66,600 के स्तर पर पहुंच सकता है। यह अनुमान निफ्टी के लिए 815 रुपए ईपीएस के आधार पर लगाया गया है।