श्यामल मजुमदार बने फाइनेंशियल एक्सप्रेस के संपादक, अभी बिजनेस स्टैंडर्ड में थे  

मुंबई- इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप ने बुधवार को श्यामल मजूमदार को द फाइनेंशियल एक्सप्रेस का संपादक नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति 15 फरवरी, 2022 से प्रभावी हो गई है। मजूमदार फाइनेंशियल जर्नलिज्म से जुड़े रहे हैं।  

मजुमदार को तीन दशकों से ज्यादा समय तक इस क्षेत्र में अनुभव रहा है। मजूमदार पहले बिजनेस स्टैंडर्ड से जुड़े थे और अक्टूबर 2021 में वे संपादक के रूप में रिटायर हुए हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की शुरुआत साल 1961 में भारत के पहले बिजनेस डेली के तौर पर हुई थी और यह अभी भी भारत के सबसे बड़े बिजनेस न्यूजपेपर और न्यूज पोर्टल में से एक है। 

इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप भारत के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज ग्रुप्स में से एक है, जिसकी हर माह 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच है। इस समूह के अंतर्गत द इंडियन एक्सप्रेस, द फाइनेंशियल एक्सप्रेस, लोकसत्ता, जनसत्ता, लोकप्रभा, IE Malayalam, IE Bangla और IE Tamil आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *