सोने की कीमतें 50 हजार के पार, इस महीने में ढाई हजार बढ़ी
मुंबई- सर्राफा बाजार में सोना 50 हजार और चांदी 64 हजार के पार पहुंच गए हैं। देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली।
बुलियन मार्केट में सोने का भाव 50,300 रुपए के ऊपर कारोबार करता नजर आया। सोना आज 604 रुपए चढ़कर 50,356 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 64440 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 50,356 रुपये पर खुला। बीते सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 49,752 रुपये पर बंद हुआ।
मंगलवार को दाम में 604 रुपए की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,154 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,126 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,767 रुपए पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,458 रुपये रहा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,440 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 63,910 रुपये रहा। चांदी में 530 रुपये की तेजी आई।
इस महीने अब तक सोने में अच्छी तेजी देखी जा रही है। अभी तक सिर्फ 15 दिनों में ही 2,380 रुपए महंगा हो गया है। 1 फरवरी को ये 47,976 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब 50,356 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 60,969 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 64,440 रुपए पर पहुंच गई है। यानी ये इस महीने 3,471 रुपए महंगी हुई है।