एलआईसी की इस स्कीम में रोज 151 रुपए लगाएं, मिलेगा 31 लाख रुपए
मुंबई- लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की एक स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। इसमें आपको एक समय तक निवेश करना है और मैच्योरिटी पर पैसा मिलेगा। LIC कन्यादान स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसके जरिये आप अपनी बेटी के लिए पैसा जोड़ सकते हैं और शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं।
पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए और बेटी की उम्र एक साल से कम नहीं होनी चाहिए। ये पॉलिसी 25 साल के लिए होती है लेकिन आपके प्रीमियम 22 साल तक ही देना होता है। आपकी बेटी की उम्र एक साल से अधिक होने पर ही आप ये पॉलिसी ले सकते हैं।
कन्यादान पॉलिसी में आपको 151 रुपये रोजाना के हिसाब से देने होंगे यानी महीने का 4530 रुपये निवेश करने होंगे। 22 साल तक आपको प्रीमियम भरना होगा और फिर 25 साल पूरे होने पर 31 लाख रुपये मिलेंगे। इससे आप अपनी बेटी के लिए उसकी शादी के लिए अच्छा पैसा जोड़ पाएंगे।