चीनी वाले ये शेयर निवेशकों को कर दिए मालामाल, देखिए लिस्ट   

मुंबई- चीनी स्टॉक पिछले 1 साल से शुगर की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी और भारत सरकार की 19 फीसदी एथेनॉल ब्लेडिंग पॉलिसी के दम पर जोरदार रिटर्न दे रहे है। 

सर शादी लाल एंटरप्राइजेज ने पिछले 1 साल में अपने शेयर धारकों को 4 गुना के आसपास का रिटर्न देते हुए 41.10 रुपए से बढ़कर 205 रुपये पर आ गया है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 1 महीने में इसने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप शुगर स्टॉक का मार्केट कैप 107 करोड़ रुपए है। यह 232 रुपए तक गया था।  

रेणुगा शुगर भी इसी तरह से रहा है। पिछले 1 साल में यह शेयर ₹9.65 रुपए से बढञकर 38 रुपये पर आ गया है। 1 साल में इसने करीब 295 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 42 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 1 महीने में यह स्टॉक 18 फीसदी भागा है। इस शुगर स्टॉक का मार्केट कैप 8130 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक हाई 47.75 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 9.10 रुपये है। 

त्रिवेणी इंजीनियरिंग का स्टॉक 71.70 रुपये से बढ़कर 278.05 रुपए पर आ गया है। पिछले 1 साल से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसने 2.97 गुना का फायदा दिया है। 6 महीने में इसने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में इसने 14 फीसदी का रिटर्न दियाहै। वहीं 2022 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 24 फीसदी भागा है। इस शुगर स्टॉक का मार्केट कैप ₹6,720 करोड़ है। 

द्वारिकेश शुगर भी इसी तरह से रहा है। पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 27.05 रुपये से बढ़कर 98.55 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 265 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने करीब 45 फीसदी के आसपास का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में इसने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। हाल में यह 104 रुपए तक गया था।  

डालमिया भारत के शेयर ने एक साल में 50 रुपए के निवेश को 150 रुपए बना दिया। यह 140 से बढ़कर 421 रुपए हो गया है। जबकि पिछले 6 महीनों में यह 2 फीसदी भागा है। यह 516 रुपए तक गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *