इन बैंकिंग शेयर्स में मिल सकता है फायदा, 100 रुपए कम हैं भाव  

मुंबई- बाजार में निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ बैंकिंग स्टॉक मौजूद हैं। तिमाही नतीजों के बाद इनके आउटलुक बेहतर दिख रहे हैं। इनमें सये कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जो कीमत के लिहाज से सस्ते हैं।  

DCB Bank में ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए लक्ष्य 130 रुपये का दिया है। जबकि शेयर अभी 85 रुपये पर है। इस लिहाज से अभी निवेश करने पर इसमें 53 फीसदी का जारेदार रिटर्न मिल सकता है।  

ब्रोकरेज के अनुसार DCB बैंक कोर आपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार रहा है, हालांकि एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता है। एसेट क्वालिटी की चिंता हायर प्रोविजंस की वजह से है। नेट रेवेन्यू ग्रोथ के चलते फाइनेंशियल बेहतर रहे हैं। बैंक का बिजनेस सामान्य हो रहा है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ग्रॉस स्लीपेज अगली 2 तिमाही में सामान्य होगी।  

IDFC फर्स्ट बैंक में ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने निवेश की सलाह दी है और उम्मीद है कि यह शेयर 65 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 47 रुपए पर है। इस तरह से इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि लोअर ​क्रेडिट कास्ट के चलते बैंक के फाइनेंशियल बेहतर होंगे। बैंक की बैलेंसशीट मजबूत हो रही है। ग्रास एनपीए यानी बुरा फंसा कर्ज दिसंबर तिमाही में 3.96 फीसदी रहा है। शुद्ध लाभ 281 करोड़ रुपये रहा। 

ब्रोकरेज हउस मोतीलाल ओसवाल ने यूनियन बैंक में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 65 रुपए का लक्ष्य दिया है। अभी यह 48 रुपये पर है। इस लेवल से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। कॉरपोरेट और MSME सेक्टर में ज्यादा लोन के चलते मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली। रिटेल, एग्री में भी ग्रोथ स्टेबल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *