रिजर्व बैंक के फैसले से बाजार में भारी तेजी, निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने से सेंसेक्स में 450 अंकों की तेजी आ गई है। ऐसी उम्मीद थी कि इस बार रेट में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस वजह से बैंकिंग शेयर्स में जोरदार उछाल है। सुबह बाजार में गिरावट थी। निवेशकों ने इस वजह से 2 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं।

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 269.89 लाख करोड़ रुपए है। कल यह 267.85 लाख करोड़ रुपए था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 58,859 पर कारोबार कर रहा है। कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के शेयर्स तेजी में हैं। आज सेंसेक्स 345 अंक ऊपर 58,900 पर खुला था। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 657 पॉइंट चढ़कर 58,465 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197 अंकों की बढ़त के साथ 17,463 पर बंद हुआ।

इसके 30 शेयर्स में से 20 बढ़त में और 30 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा स्टील, NTPC, HDFC बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, TCS और टेक महिंद्रा हैं। इनके अलावा विप्रो, डॉ. रेड्डी, नेस्ले, कोटक बैंक भी तेजी में हैं। गिरनेवाले शेयर्स में मारुति, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं। टाइटन, अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस और HCL टेक में भी गिरावट है।

सेंसेक्स के 118 शेयर्स अपर और 191 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब कि एक दिन में इनकी कीमत में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट हो सकती है और न ही बढ़त हो सकती है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 17,584 पर कारोबार कर रहा है। यह 17,554 पर खुला था और 17,473 का निचला तथा 17,590 का ऊपरी स्तर बनाया।

इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स नीचे कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 30 बढ़त में और 19 गिरावट में हैं। गिरनेवाले प्रमुख शेयर्स में SBI लाइफ, इंडियन ऑयल, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया है। बढ़ने वाले स्टॉक में पावरग्रिड, ONGC, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *