एयरटेल की प्रति ग्राहक कमाई 163 रुपए महीने हुई, जियो से आगे
मुंबई-भारती एयरटेल के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के शुद्ध फायदे में हैरतअंगेज गिरावट आई है। दिसंबर 2021 तिमाही के अंत में एयरटेल का शुद्ध फायदा 27% गिरकर 829.6 करोड़ रुपए रहा। यह एनालिस्ट्स के अनुमान से बहुत कम है। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि कंपनी को 1581.3 करोड़ रुपए का फायदा होगा।
टेलीकॉम कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 5.4% बढ़कर 29,866 करोड़ रुपए रहा। यह एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक रहा है। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि कंपनी को दिसंबर तिमाही में 29,801 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रह सकता है।
कंपनी की बेहतर आमदनी का असर इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर साफ नजर आया है और कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 6.3% बढ़कर 14,905 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के ऑपरेटिंग ग्रोथ में अच्छी तेजी की वजह रही दिसंबर तिमाही में कीमतों में इजाफा करना। कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई हर महीने (ARPU) 6.5% बढ़कर 163 रुपए हो गई है।
कुल मिलाकर टेलीकॉम कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग मार्जिन 40 बेसिस अंक सुधर कर तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 49.9% हो गया है। यह बाजार के अनुमान के मुताबिक है।