रिटेल निवेशकों के सरकार जुटाएगी रकम, देगी 8% का ब्याज  

मुंबई- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण के लिए विदेशी निवेशकों से पैसा नहीं लेगी। इसके बजाय उन छोटे निवेशकों से रकम जुटाई जाएगी, जो निवेश के इच्छुक हैं। इनको 8% का ब्याज मिलेगा। 

गडकरी ने महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अमीरों को और अमीर नहीं बनाना चाहता, लेकिन किसानों, खेत मजदूरों, कांस्टेबलों, क्लर्कों और सरकारी कर्मचारियों से पैसा इकट्ठा करूंगा।

 उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का विस्तार देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट जेएनपीटी तक भी किया जाएगा और पनवेल में 660 करोड़ रुपए के मल्टी-टियर चौराहे की योजना बनाई जा रही है। इससे चलाई जा रही परियोजनाओं से दूरियां, यात्रा में लगने वाला समय, प्रदूषण और ईंधन भी कम होगा और अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। 

गडकरी ने कहा कि कस्बों और शहरों में रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज बनाने की 8,000 करोड़ रुपए की परियोजना पर भी काम चल रहा है। गडकरी ने कहा कि उनका विभाग सालाना 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का काम करता है। विदेशी निवेशक अब भारतीय सड़क परियोजनाओं में निवेश करने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से शामिल होने के लिए उनकी तरफ से अभी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। 

गडकरी ने कहा कि इस योजना में हर छोटा निवेशक से कम से कम 1 लाख रुपए का निवेश कर सकता है। यह सड़क परियोजना के लिए होगा और बैंक के 4.5-5 प्रतिशत की तुलना में सॉवरेन गारंटी के साथ इस निवेश पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। गडकरी ने कहा कि निवेश प्रस्ताव पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास लंबित है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे शुरू किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *