मारुति की बलेनो की बुकिंग शुरू, 11 हजार रुपए से कर सकते हैं
मुंबई- मारुति सुजुकी ने अपने नई अपडेटेड बलेनो प्रीमियम हैचबैक न्यू एज बलेनो की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11 हजार रुपए के साथ बुक कर सकते हैं। जिसे नेक्सा आउटलेट और वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
इंटरनेट पर इस कार का टीजर इमेज लीक हुआ है जिसमें लिखा है, एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है। इस टीजर में कार के अगले हिस्से की झलक देखने को मिली है जहां फुल LED हेडलैंप्स के साथ LED DRL, क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल, LED फॉग लाइट्स, बदले हुए एयर डैम और नया बंपर दिखाई दिया है। कंपनी ने अभी तक कार की कीमत नहीं बताई है।
बाहरी बदलावों के अलावा नई बलेनो फेसलिफ्ट के केबिन में भी कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं। यहां मौजूदा स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम के बदले कंपनी बड़े आकार का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। अनुमान है कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली नई सुजुकी एस-क्रॉस से लेकर 9-इंच का टचस्क्रीन कंपनी नई बलेनो में देने वाली है।
डिजाइन में मिलने वाले बदलावों के अलावा बलेनो के साथ नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। इस कार में होने वाले बड़े बदलावों के साथ बलेनो हुंडई i20 के मुकाबले काफी आगे बढ़ जाएगी। ये कार मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रमियम हैचबैक है और नए मॉडल के साथ इस बिक्री में बड़ा इजाफा हो सकता है।
नई मारुति सुजुकी बलेनो का चेहरा काफी बदलने वाला है जिसमें इसका अगला हिस्सा घुमावदार की जगह चपटा होगा। इसमें नई ग्रिल को घेरते हुए दूसरी डिजाइन के हेडलैंप और एलईडी डीआरएल मिलने वाले हैं। कार का बोनट भी दूसरी डिजाइन का हो सकता है जो ग्रिल से मिलता जुलता है। इसके अलावा पिछले हिस्से में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जिनमें नया बंपर, बदला हुआ टेलगेट, बूटलिड तक बढ़े हुए टेललाइट शामिल होगा।