बैंक ऑफ बड़ौदा को दिसंबर तिमाही में 2,197 करोड़ रुपए का फायदा  

मुंबई- बैंक ऑफ बड़ौदा के शुद्ध फायदे में मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 107 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय बढ़ने और प्रोविजनिंग कम रहने उसका फायदा बढ़कर 2,197.03 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,061.11 करोड़ रुपए था। 

बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.38 फीसदी बढ़कर 8,552.03 करोड़ रुपए रही। वहीं उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 0.36 फीसदी बढ़कर 3.13 रहा, जो मुनाफे का मापने का एक अहम पैमाना है। 

बैंक की दूसरे स्रोतों से हासिल होने वाली आय दिसंबर में सालाना आधार पर 13.45 फीसदी बढ़कर 2,519.26 करोड़ रुपये रहा। यहां दूसरे स्रोतों में विभिन्न तरह के फीस, ट्रेडिंग प्रॉफिट और मिसलेनियम आय शामिल है। बैंक ऑफ बड़ौदा का दिसंबर तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPAs) घटकर 55,997 रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 63,182 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह बैंक का ग्रॉस-NPA रेशियो भी घटकर 7.25 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 0.86 फीसदी है। 

प्रोविजंस के बाद दिसंबर तिमागी में बैंक नेट NPA रेशियो 2.25 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 2.83 फीसदी था और एक साल पहले की इसी तिमाही में 2.39 फीसदी था। 

बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके एडवांसेज सालाना आधार पर 4.75 फीसदी बढ़कर 7.32 लाख करोड़ रुपये रहा। बैंक के रिटेल लोन में सालाना आधार पर 11.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह करीब 1.28 लाख करोड़ रुपए रहा। वहीं बैंक का कॉरपोरेट लोन बुक बिना किसी उतार चढ़ाव के 2.91 लाख करोड़ रुपए पर बना रहा। 

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर शुक्रवार को NSE पर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 106.40 रुपए के भाव पर बंद हुए। साल 2022 की शुरुआत के बाद से अभी तक इस स्टॉक में करीब 26.97 की तेजी आ चुकी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *