एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लांच किया नई स्कीम ऑफ फंड, जानिए कैसे करें निवेश
मुंबई- एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ (फंड ऑफ फंड) लॉन्च किया है। एक्सिस इक्विटी ईटीएफ फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 4 फरवरी खुलेगा। इस एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) के तहत निवेशकों के पैसों से घरेलू इक्विटी ईटीएफ की यूनिट खरीदे जाएंगे। यह फंड निफ्टी 500 टीआरआई बेंचमार्क को ट्रैक करेगा।
यह एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जिसका पैसा मुख्य रूप से घरेलू इक्विटी ईटीएफ की यूनिटों में किया जाएगा। इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई है। यह एनएफओ 4 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी को बंद होगा। इस एनएफओ के तहत कम से कम 5 हजार रुपए और फिर इसके बाद एक रुपए के गुणक में निवेशक पैसे लगा सकते हैं।
इस फंड में पैसे लगाने के बाद 15 दिन के भीतर निकासी करते हैं तो 1 फीसदी का एग्जिट लोड चुकाना होगा। 15 दिन के बाद निकासी पर कोई लोड नहीं चुकाना होगा। बाजार में किसी भी समय पर विभिन्न सेक्टर और मार्केट सेग्मेंट अलग-अलग तरीके से परफॉर्म करते हैं। ऐसे में एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ में पैसे लगाने का एक फायदा ये है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह विभिन्न सेक्टर्स की तेजी का फायदा का निवेशकों को दे सके।
इस फंड का पैसा कई सेक्टर के इक्विटी ईटीएफ में लगाया जाता है जिससे निवेशकों को रिस्क डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है। निवेशक इसमें एसआईपी, एसटीपी और एकमुश्त निवेश जैसे विकल्पों के जरिए पैसे लगा सकते हैं।