फरवरी के 28 दिनों में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
मुंबई- अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि फरवरी महीने कितने दिन बंद रहेंगे।
फरवरी में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार की हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। फरवरी में वैसे भी अन्य महीनों के मुकाबले दिन कम होते हैं। बता दें कि पूरे देश में 12 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं।
ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। वहीं, RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बैंक ब्रांच कब बंद रहेंगी ये उन उन ग्राहकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है जब जिन्हें स्वयं बैंक जाकर काम कराना हो। हालांकि, वीकेंड पर भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी, जिससे ग्राहकों को राहत मिलती है।
फरवरी में 5 तारीख को वसंत पंचमी है। शनिवार को पड़ने वाले इस त्यौहार पर सरस्वती पूजन होगा। इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 6 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक में काम काज नहीं होगा। 12 फरवरी को शनिवार है। हिसाब से 12 फरवरी को दूसरे शनिवार की छुट्टी है। इसके बाद 13 फरवरी को रविवार के दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
इसी तरह से 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पड़ती है। चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 18 फरवरी को डोलजात्रा के कारण कोलकाता में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के कारण बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा, रविवार के कारण 6, 13, 20 और 27 फरवरी को और दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 12 और 26 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे।