एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, इन शेयर्स में मिल सकता है फायदा
मुंबई- बाजार को बजट एलानों की उम्मीद है। वैसे ज्यादातर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज मान रहे हैं कि बाजार के लिए लंबे समय का नजरिया बेहतर है। बजट एलानों से बाजार को बूस्ट मिल सकता है। फिलहाल अगर आपके निवेश का नजरिया शॉर्ट टर्म का है और 1 महीने के अंदर पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ शेयर तेजी दिखाने को तैयार हैं।
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल स्टॉक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है। इसने कहा है कि बाटा इंडिया के शेयर में 10 से 14 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। यह शेयर अभी 2080 रुपए पर है जबकि यह 2160 रुपए तक जा सकता है। इसी तरह से आंध्र शुगर्स के शेयर को खरीद सकते हैं। यह अभी 156 रुपए पर है। इसमें भी 11 से 17 पर्सेट का लाभ मिल सकता है।
दीपक फर्टिलाइजर के शेयर को निवेशक 12 से 16 पर्सेंट के फायदे के लिए खरीद सकते हैं। यह अभी 543 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सपोर्ट जोन के पास से रीबाउंड अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत है। इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है। आगे शेयर में 600-625 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है।