कोटक महिंद्रा बैंक को 2,131 करो़ड़ रुपए का हुआ मुनाफा

मुंबई- कोटक महिंद्रा बैंक ने 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुई तिमाही के तीसरी तिमाही में नतीजे घोषित कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के 1,853 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,131.4 करोड़ रुपए पर आ गया है।  

बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं इस अवधि में बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के 4,006.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,334 करोड़ रुपए पर आ गई है। इस अवधि में बैंक के ब्याज आय में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहर रहे हैं। 

तीसरी तिमाही में बैंक की असेट क्वालिटी में भी सुधार होता दिखा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एनपीए (बुरे फंसे कर्ज) 1.06% से घटकर 0.79% पर और ग्रॉस NPA 3.19% से घटकर 2.71% पर रहा है। तीसरी तिमाही में बैंक के नए एनपीए 750 करोड़ रुपए पर रहे हैं।  

तीसरी तिमाही में कोटक बैंक के लोन सेगमेंट में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.62% पर रहा है। बैंक ने पिछली तिमाही में ही संकेत दिया था कि वह नए ग्राहक बनाने और लोन ग्रोथ के लिए आगे ज्यादा आक्रामक रणनीति पर काम करेगा। इसका असर ये है कि तीसरी तिमाही में बैंक के एडवांसेज में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।  

इस अवधि में होम लोन ग्रोथ 38 फीसदी और और स्मॉल बिजनेस लोन में 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने 21 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक के साथ 800,000  नए ग्राहक जुड़े थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *