कैनरा बैंक का मुनाफा दो गुना बढ़ा, देखिए शेयर में कितना फायदा मिलेगा

मुंबई- कैनरा बैंक तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 115 फीसदी के उछाल के साथ 6.96 अरब रुपए से बढ़कर 15 अरब रुपए पर बढ़ गया है। केनरा बैंक के मुनाफे में इस जोरदार बढ़त की वजह इस तिमाही में बैंक के प्रोविजनिंग में आई कमी है।  

मार्केट एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि कोरोना महामारी से जुड़ी दिक्कतों के कम होने के साथ ही बैंकों के लिए हमें कुछ फायदेमंद एलान सुनने को मिल सकते है। आगे आनेवाली तिमाहियों में बैंकिंग सेक्टर इकोनॉमी ग्रोथ में अपना योगदान करते दिखेगे। जिसके चलते हमें बैंकों के मुनाफे और कमाई में तेज उछाल आते दिख सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि केनरा बैंक के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी करनी चाहिए। 

इसी तरह च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि शॉर्ट ट्रेडरों के लिए भी इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न अच्छा नजर आ रहा है। इस स्टॉक में करेंट लेवल पर भी 250-275 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 225 रुपए का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। 

बता दें कि तीसरी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.42% से घटकर 7.80% पर आ गया है जबकि नेट एनपीए 3.21% से घटकर 2.86% प रआ गया है। रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक का ग्रॉल एनपीए 57,853 करोड़ रुपये से घटकर 56,893 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि नेट एनपीए 20,862 करोड़ रुपये से घटकर 19,819 करोड़ रुपये पर आ गया है।  

तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग 3,360 करोड़ रुपये से घटकर 2,245 करोड़ रुपये पर आ गया है। गौतरलब है कि केनरा बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4210 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी। तीसरी तिमाही में केनरा बैंक की लोन ग्रोथ रेट में सालाना आधार पर 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में कंपनी का नया एनपीए 3,292 करोड़ रुपये पर रहा है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *