सोने का भाव एक साल में कहां जाएगा, देखिए क्या है उम्मीदें

मुंबई- घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 48,000 रुपये के पार चल रहा है। ऐसे में जब कोविड की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे रखी है और सोने के भाव लगातार तेजी जारी है। विशेर्षों की मानें तो अगले 12 से 15 महीनों में सोने का भाव 1.50 लाख रुपये को पार कर सकता है। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने की कीमत अगले 12 से 15 महीनों के बिच 2000 डॉलर यानी करीब 1,48,854 रुपये के करीब पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि अभी खरीदा गया सोना बाद में निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाला है। 

दमानी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में सोने के भाव 1,915 डॉलर यानी 1,42,533.45 रुपये के करीब इस क्वाटर्र में पहुंच सकता है। इसकी ये कीमत 1,965 डॉलर तक आ सकती है। गोल्ड की कीमत 1800 डॉलर से लेकर 1,745 डॉलर के बीच रह सकती है। प्रमुख फार्मा कंपनियों की वैक्सीन रिपोर्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच तकरार, सरकारों द्वारा प्रोत्साहन पैकेज और कम ब्याज दर के बीच सोने की कीमतों में साल 2021 की शुरुआत में हलचल देखी गई।  

सोने की कीमतों को अपने पीक से नीचे बनाए रखा। दमानी ने कहा कि साल 2020 गोल्ड के लिए काफी अहम रहा जब इसने 25 फीसदी की रिटर्न दिया। दमानी ने कहा कि भले ही अब केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन अब पूरा लॉकडाउन नहीं  सकता, जैसा कि हमने साल 2020 में देखा था लेकिन इसके प्रभाव को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध देखे जा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *