इन शेयर्स में मिल सकता है बेहतर रिटर्न, जानिए कौन से हैं स्टॉक
मुंबई- 4 दिनों में सेसेंक्स और निफ्टी करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 4 कारोबारी सत्रों में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए है।
शेयरखान ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक का शेयर 1973 रुपये तक जा सकता है। इसका मतलब इसमें 30 पर्सेंट का फायदा मिलेगा। यह शेयर अभी 1509 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है। टेक कंपनी एचसीएल टेक को इस ब्रोकरेज हाउस ने 1,550 रुपये का लक्ष्य दिया है। फिलहाल यह शेयर 1,175 रुपये पर नजर आ रहा है। इसमें 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
बजाज फाइनेंस के शेयर में 20 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। शेयरखान ने कहा कि यह शेयर 9097 रुपए तक जा सकता है। अभी यह 7352 रुपए पर कारोबार कर रहा है। टेक महिंद्रा का शेयर भी 2,060 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 1668 रुपए पर है। इस आधार पर इसमें 23 पर्सेंट के रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है।
शेयरखान ने अल्ट्राटेक सीमेंट को का लक्ष्य 9,200 रुपये रखा है। फिलहाल यह शेयर 7,454 रुपये पर नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का शेयर 4,457 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 3827 रुपए पर है। यानी इसमें 16 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है।
जियोजीत ब्रोकर ने इंफोसिस को खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 2299 रुपए तक जा सकता है। अभी यह 1824 रुपए पर है। यानी इसमें 26 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। प्रभुदास लीलाधर ने एशियन पेंट्स के शेयर का लक्ष्य 3762 रुपए रखा है। यह अभी 3307 पर है। यानी इसमें 13 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है।