एक रुपए का शेयर का भाव बढ़कर 71 रुपए हो गया, जानिए कौन सा है स्टॉक
मुंबई- सस्ते स्टॉक में निवेश करना बहुत जोखिम का काम है लेकिन अगर कंपनी के बिजनेस मॉडल और फंडामेंटल्स मजबूत हों तो कम समय में ही इनमें जोरदार कमाई हो सकती है। सिंपलेक्स पेपर्स का शेयर एक ऐसा ही उदाहरण है। ये पेपर प्रोडक्ट स्टॉक पिछले 1 साल में 1 रुपए से बढ़कर 71.30 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 7,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
सिंपलेक्स के भाव पर नजर डालें तो पिछले 1 महीनें से इसमें बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में पांचों कारोबारी दिन लोअर सर्किट लगा है। 1 हफ्ते में शेयर 14 फीसदी टूटा है। पिछले 1 महीनें में इस स्टॉक ने 122.70 रुपए का ऑल टाइम हाई छुआ। उसके बाद से ही ये लगातार बिकवाली के दबाव में है। 1 महीने में इसने सिर्फ 2.50 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है और 4.41 रुपए से बढ़कर 71.30 रुपए पर आ गई है।
इसी तरह पिछले 1 साल में ये शेयर 1 रुपए से बढ़कर 71.30 रुपए पर आ गया है। 1 साल में इस शेयर में 7000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सिंपलेक्स पेपर्स के शेयर में किसी निवेशक ने 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपए घटकर 86 हजार रुपए हो गए होते। वहीं, अगर किसी ने 1 लाख रुपए 1 महीनें पहले लगाए होते तो उसको अभी 1.02 रुपए मिल रहे होते। इसी तरह अगर किसी ने ये एक लाख रुपए 6 महीनें पहले लगाए होते तो उसको आज 16 लाख रुपए मिल रहे होते। अगर किसी ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 रुपए के भाव पर 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसको 71 लाख रुपए मिल रहे होते।