चुनाव के बाद यूपी के किसानों को लौटाना होगा किसान सम्मान निधि
मुंबई- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी को मोदी सरकार ने किसानों के बैंक खाते में 10वीं किश्त ट्रांसफर की थी। अब 7 लाख किसानों को वही किस्त वापिस करनी पड़ सकती है। 7 लाख से अधिक अपात्र किसानों के खाते में 10वीं किस्त आई है जिसे सरकार विधानसभा चुनावों के बाद वापस लेगी।
उत्तर प्रदेश में 7 लाख से अधिक अपात्र किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त के तहत पैसा गया है जिसे अब विधानसभा चुनावों के बाद वापिस लिया जाएगा। ऐसे किसानों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा। इससे पहले यूपी के मैनपुरी जिले में सरकार ने 9219 अपात्र किसानों को नोटिस जारी कर पीएम किसान का पैसा जमा कराने के आदेश दिया है।
इन मामलों में ज्यादातर फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार, टैक्स देने वाले किसान, पेंशनधारक जैसे मामले शामिल है। अगर आपके घर में भी एक ही जमीन पर एक से अधिक परिवार के सदस्य पीएम किसान के तहत किश्त ले रहे हैं तो आपको 2000 रुपये की किश्त का पैसा वापस करना होगा।
जैसे मान लीजिए अगर किसी परिवार में एक ही जमीन पर मां, पिता, पत्नी और बेटे पीएम किसान की किश्त पा रहे हैं तो उन्हें पैसा सरकार को वापिस लौटाना होगा। नियमों के तहत परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान के तहत किस्त पा सकता है। उन पर फ्रॉड का मामला दर्ज हो सकता है और ऐसे मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।