एलआईसी ने इस केमिकल कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी
मुंबई- इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने केमिकल बनाने वाली कंपनी दीपक नाइट्राइट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एक्सचेंजों पर दीपक नाइट्राइट की ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, LIC ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.37% कर रही है और इसके पास अब करीब 46,01,327 शेयर हैं।
इससे पहले, दीपक नाइट्रेट की 30 सितंबर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में LIC की इस कंपनी में 1.68% हिस्सेदारी थी। सोमवार को NSE पर दीपक नाइट्राइट के शेयर 2.31% बढ़कर 2,592.00 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 152.10% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले छह महीनों में इस शेयर में 32.78% की तेजी आई है।
LIC खुद अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है, जिसका साइज एक लाख करोड़ रुपए हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। LIC पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में अपना निवेश कम कर रहा है। सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, LIC का शेयर बाजारों में निवेश पिछले 50 तिमाहियों के सबसे निचले स्तर पर है।
वहीं दीपक नाइट्राइट एक भारतीय केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी के पास गुजरात के नंदेसरी और दहेज, महाराष्ट्र में रोहा और तलोजा और तेलंगाना में हैदराबाद में प्लांट हैं। कंपनी जिन सेगमेंट में कारोबार करती है, उनमें बेसिक केमिकल्स, फाइन और स्पेशलिटी केमिकल्स, परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स और फेनोलिक्स शामिल हैं।