एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में मिल सकता है अच्छा फायदा
मुंबई- ICICI सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशंस को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इन दो टेलीकॉम शेयरों में नियर टर्म में तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म को टैरिफ बढ़ोतरी के चलते रेवेन्यू पर सकारात्मक प्रभाव के कारण भारती एयरटेल के स्टॉक में 18% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद है।
वहीं, टाटा कम्युनिकेशंस के स्टॉक में नियर टर्म में 14% से ज्यादा की रैली हो सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने अपने ताजा रिकमंडेशन में दो शेयरों में अच्छी बढ़त की उम्मीद जताई है। एयरटेल का शेयर 861 रुपए तक जा सकता है। यानी इसमें 18 पर्सेंट का फायदा मिलेगा। यह अभी 700 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है।
टाटा कम्युनिकेशंस (TCom) को डेटा रेवेन्यू में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2.3% की बढ़ोतरी की संभावना है, EBIDTA 3.5% तक बढ़ने की उम्मीद है और शुद्ध लाभ में भी 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 2.1% की तेजी की संभावना है. ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को 1750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस तक पहुंचने के लिए स्टॉक में 14% से ज्यादा की तेजी की संभावना है।
इस बीच, वोडाफोन आइडिया के EBITDA में 0.4% बढ़ोतरी की उम्मीद है और सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार कमी की वजह से रेवेन्यू 2.6% तिमाही में होने की संभावना है। कंपनी का घाटा 7100 करोड़ रुपये है। वहीं, वोडाफोन आइडिया स्टॉक वर्तमान में ‘अंडर रिव्यू’ है, रिलायंस जियो स्टॉक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज द्वारा अनरेटेड है. ब्रोकरेज ने इंडस टावर्स को ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 273 रुपये है।