कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया मिडकैप 50 ईटीएफ
मुंबई- कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने मिडकैप 50 ईटीएफ को लॉन्च किया है। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी 50 मिडकैप इंडेक्स को ट्रैक करेगी। यह नया फंड ऑफर 6 जनवरी से खुला है जो 20 जनवरी को बंद होगा।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मिडकैप 50 इंडेक्स टीआरआई मिड कैप सेगमेंट के मूवमेंट को कैप्चर करेगी। 2004 से अब तक के 18 सालों में 11 साल तक निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स ने निफ्टी 50 और निफ्टी 500 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त निफ्टी मिडकैप 50 ने 44.90 सीएजीआर यानी चक्रवृद्धि की दर से फायदा दिया है।
हालांकि इस दौरान निफ्टी 50 ने केवल 25.6 और निफ्टी 500 ने 31.6 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कोटक मिडकैप 50 ईटीएफ निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इसमें टॉप 50 कंपनियां शामिल होंगी। कंपनी के एमडी निलेश शाह ने कहा कि कोटक मिडकैप 50 ईटीएफ स्कीम उन निवेशकों के लिए अच्छी स्कीम है जो पूरी तरह से विविधीकृत निवेश चाहते हैं और पैसिव फंड में निवेश करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से अर्थव्यवस्था ट्रैक पर है और आगे चलकर उम्मीद है कि बेहतर रिटर्न मिलेगा। इस तरह से मध्यम से लेकर लंबे समय में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो बाजार में गिरावट भी हो रही है। ऐसे में कोटक मिडकैप 50 एक निवेश का अवसर लेकर आया है। इसमें कम से कम 5 हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है।