दीप पॉलीमर्स कर सकती है बोनस की घोषणा, फंड भी जुटाएगी
मुंबई- दीप पॉलीमर्स के बोर्ड की बैठक 15 जनवरी को होने वाली है। कंपनी इसमें फंड जुटाने का भी अनाउंस करने वाली है। साथ ही शेयर धारकों के लिए बोनस की घोषणा कर सकती है।
15 जनवरी को इसकी बोर्ड की मीटिंग होगी। इसने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। इसमें वह वर्तमान शेयरधारकों को दिए जाने वाले बोनस को मंजूरी देगी। इसके साथ ही कंपनी अथॉराइज्ड कैपिटल को भी बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि 50 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की इसकी योजना है, जिस पर इस मीटिंग में चर्चा होगी। कंपनी को उम्मीद है कि गांधीनगर प्रोजेक्ट 6 से 8 महीने में शुरू हो जाएगा। इस नए प्लांट से इसका मार्केट शेयर बढ़ेगा। दीप पॉलीमर्स 25 हजार मैट्रिक टन का फिलर मास्टरबैच का सालाना निर्माण करती है। कंपनी का नेतृत्व आंतरप्रेन्योर रमेश पटेल करते हैं।
फंड जुटाने के लिए कंपनी रेगुलेटरी और अन्य अथॉरिटीज से मंजूरी लेगी। यह फंड इक्विटी शेयर को जारी कर जुटाया जाएगा। इसके लिए राइट्स इश्यू भी जारी हो सकता है। दीप पॉलीमर्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह गांधीनगर (गुजरात) में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करेगी। इसके लिए 33,600 वर्ग मीटर जमीन इसने खरीदा है। मुख्यरूप से एंटीफैब मास्टरबैच का निर्माण करने वाली यह कंपनी लगातार ग्रोथ और इनोवेशन पर फोकस करेगी।
कंपनी ने कहा कि वह बिजनेस को डाइवर्सिफाइ करने और वर्तमान प्रोडक्टर से ज्यादा ग्रोथ हासिल करने के लिए कोशिश करेगी। नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मुख्य रूप से दो प्रोडक्ट बनाएगी। इसमें एक स्पेशियालिटी ब्लैक मास्टरबैच होगा जिसका फाइबर में उपयोग होता है। दूसरा स्पेशियालिटी कलर मास्टरबैच होगा जो अलग तरह के फाइबर के काम में आता है। इन सभी के लिए कंपनी ने जर्मनी की मशीनरी सप्लायर्स कोपरियान को चुना है। कोपरियान जर्मनी की लीडिंग कंपनी है। इन दोनों मशीनों से हर महीने 310 मैट्रिक टन का प्रोडक्शन होगा।