दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनियों का रिजल्ट रहेगा बेहतर, होगी अच्छी कमाई

मुंबई- अगले हफ्ते से टेक कंपनियों के नतीजे आने शुरु हो जाएंगे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसे, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजी और विप्रो अगले हफ्ते अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। जानकारों का कहना है कि सीजनल फैक्टर के बावजूद तीसरी तिमाही में आईटी कंपनियों की कमाई में मजबूती नजर आ सकती है।  

बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते डिमांड में जोरदार ग्रोथ आई है जिसका इन कंपनियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा दिग्गजों का यह भी मानना है कि तीसरी तिमाही में दिग्गज कंपनियों की तुलना में मिड कैप आईटी कंपनियों का प्रदर्शन पहले की तरह ही ज्यादा बेहतर रहेगा। 2021 में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईटी इंडेक्स में निफ्टी 50 के साथ ही दूसरे सेक्टोरल इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। 

दिसंबर तिमाही में निफ्टी हाई वैल्यूएशन और यूएस फेड की मौद्रिक नीतियों में कड़ाई के साथ ही 1.5 फीसदी टूटा है। दिसंबर तिमाही में टेक महिंद्रा आईटी पैक का टॉप गेनर रहा है। इस अवधि में टेक महिंद्रा में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दूसरे नंबर में L&T इंफोटेक रहा है जिसमें 27 फीसदी का गेन देखने को मिला है। 

वहीं माइंडट्री, इंफोसिस और कोफोर्ज में 12-14 फीसदी की रैली देखने को मिली है जबकि HCL टेक्नोलॉजी में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं TCS ने इस अवधि में निराश किया है और उसमें 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 

वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) आईटी सेक्टर की लॉर्जकैप कंपनियों के लिए एक और मजबूत तिमाही साबित होगी।  

इस अवधि में लॉर्जकैप आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में 2.5 से 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है जबकि मिडकैप आईटी कंपनी के रेवेन्यू में 3.5-6.5फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनियों की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ में तिमाही आधार पर 2-3.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टी के चलते दिसंबर का महीना आईटी कंपनियों के लिए सुस्त रहता है। 

जानकारों का मानना है कि वित्त वर्ष 2022 के लिए इंफोसिस और L&T टेक्नोलॉजी अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में बढ़ोतरी कर सकती है। कोटक सिक्योरिटीज की कहना है कि इंफोसिस पूरे वित्त वर्ष के लिए अपना गाइडेंस 17-17.5 फीसदी रख सकता है जो कि पहले 16.5-17.5 फीसदी पर था। ब्रोकरेज हाउस की पसंद पर नजर डालें तो एमके की इंफोसिस, TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों और रूट मोबाइल, एंफेसिस, फर्स्टसोर्स, पर्सिटेंट सिस्टम और बिरला साफ्ट जैसी मिडकैप कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह है। 

वहीं मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि उसको टियर 1 कंपनी आर्कषक वैल्यूएशन के कारण ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। टियर -I कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल और TCS मोतीलाल ओसवाल की पंसद में शामिल है। वहीं टियर IIकंपनियों में L&T टेक और जेन टेक मोतीलाल ओसवाल की शॉपिंग लिस्ट में है। कोटक महिंद्रा भी आईटी सेक्टर को लेकर बुलिश है। हालांकि उसको यह भी मानना है कि अब इस सेक्टर में मध्यम रिटर्न देखने को मिलेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *