अगले हफ्तों में यह कंपनियां बोनस का करेंगी ऐलान, देखिए कौन सी हैं
मुंबई- शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियां अगले कुछ हफ्तों में स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। फिलहाल 3 कंपनियों ने शेयर बाजारों को सूचना भेजी है अपनी आगामी बोर्ड मीटिंग में वे स्टॉक बोनस या स्टॉक स्प्लिट के मुद्दे पर चर्चाकरने जा रही हैं। इन कंपनियों में IPCA लैबरोटरीज, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस और SBC एक्सपोर्ट्स शामिल है।
इप्का ने अभी तक किसी भी बोनस शेयर की घोषणा नहीं की है। हालांकि कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है और इसके लिए 11 जनवरी 2022 रिकॉर्ड डेट तय किया है। IPCA लैब ने BSE को इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज हुई बैठक में शेयरों के विभाजन के लिए मंगलवार, 11 जनवरी, 2022 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में तय करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत 2 रुपए फेस वैल्यू के शेयरों को 1 रुपए फेस वैल्यू के 2 शेयरों में तोड़ा जाएगा।
हिंदूजा ग्लोबल सोल्यूशंस आईटी कंपनी ने अभी तक स्टॉक स्प्लिट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इसने स्टॉक एक्सचेजों को बताया कि वह अपनी आगामी बोर्ड बैठक में संभावित बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार करने वाली है।
हिंदुजा ग्लोबल, एक आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “यह सूचित किया जाता है कि हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की गुरुवार, 6 जनवरी, 2022 कोबैठक आयोजित की जाएगी।