अब लोग पर्सनल लोन कम ले रहे हैं, घट रहा है लोन का साइज
मुंबई- देश में पर्सनल लोन का औसत आकार (टिकट साइज) साल-दर-साल घट रहा है। इसे कोविड का साइड इफेक्ट नहीं माना जा सकता क्योंकि यह ट्रेंड 2018 से ही जारी है। बीते तीन सालों में पर्सनल लोन का एवरेज टिकट साइज करीब 1 लाख रुपए घटकर 1,86,338 रुपए रह गया है। 2018 में लोग औसतन 2,80,973 रुपए का पर्सनल लोन ले रहे थे।
पर्सनल लोन के आकार में सबसे बड़ी गिरावट 45-58 साल के लोगों में आई है। इस आयु वर्ग के लोग 2018 में औसतन 3,75,662 रुपए का पर्सनल लोन ले रहे थे, लेकिन इस साल इस कैटेगरी में पर्सनल लोन का एवरेज टिकट साइज 48.56% घटकर 1,93,240 रुपए रह गया। इस मामले में सबसे कम 30% गिरावट 25 से ज्यादा उम्र के पर्सनल लोन ग्राहकों के एवरेज टिकट साइज में साइज में आई।
हाल के सालों में एनपीए यानी ऐसे लोन बढ़ रहे हैं, जिनकी वसूली नहीं हो पा रही है। इसके चलते बैंकों को क्रेडिट पालिसी सख्त करनी पड़ी है। पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमें रिस्क ज्यादा होता है। इसलिए इसमें कमी आ रही है।