5 हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, जानिए क्या है कमाई
मुंबई- एक ऐसा बिजनेस है जिसे 5,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार मदद भी कर रही है। यह कुल्हड़ बनाने का बिजनेस है। हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है। ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
मौजूदा समय को देखते हुए यही लग रहा है कि रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, एयरपोर्ट और मॉल में जल्द ही प्लास्टि और कागज से बने कप में चाय बेचने पर पाबंदी लग सकती है। ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की सबसे अधिक मांग बढ़ने की संभावना है। मौजूदा रेट की बात करें तो चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपए सैकड़ा है। इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है। मांग बढ़ने पर इससे अच्छे रेट की भी संभावना है।
सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है। जिसकी मदद से आसानी से कुल्हाड़ बना सकते हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे। सरकार इन कुल्ह़ड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदती भी है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक या कागज के कप में चाय बेचने पर रोक लगाने की मांग की थी। ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की मांग में इजाफे का फायदा उठा सकते हैं। चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित माना जाता है।