100 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 58 हजार के पार, बैंकिंग शेयर तेजी में

मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 100 पॉइंट्स ऊपर 58 हजार के पार पहुंच गया है। आज बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी दिख रही है।

इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 477 पॉइंट्स (0.83%) बढ़कर 57,897 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 (0.86%) अंक बढ़कर 17,233 पर बंद हुआ था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.52 लाख करोड़ रुपए पर रहा।

सेंसेक्स कल की तुलना में आज 5 पॉइंट्स नीचे खुला था। इसने 58055 का ऊपरी स्तर और 57,721 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 16 स्टॉक बढ़त में कारोबार कर रहे हैं जबकि 14 शेयर्स गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्‌डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा हैं। इसके साथ ही ICICI बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एशियन पेंट्स भी बढ़त में हैं।

गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में पावर ग्रिड, इंफोसिस, HDFC बैंक, विप्रो और NTPC हैं। मारुति, टाटा स्टील, HDFC, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक भी गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.23 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स में 378 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में जबकि 46 शेयर लोअर सर्किट में हैं।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 पॉइंट्स बढ़त के साथ 17,238 पर कारोबार कर रहा है। इसने दिन में 17,255 का ऊपरी और 17,180 का निचला स्तर बनाया। यह 17,220 पर खुला था। इसके 50 शेयर्स में से 18 बढ़त में और 30 गिरावट में हैं। गिरने वाले स्टॉक्स में पावरग्रिड, ग्रासिम, कोल इंडिया और इंफोसिस हैं। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंडसइंड बैंक, सिप्ला, डॉ. रेड्‌डी, ICICI बैंक और रिलायंस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *