टाटा ग्रुप के इन शेयरों में मिला एक साल में 1800 पर्सेंट का रिटर्न
मुंबई- कोविड-19 महामारी के कारण देश की इकोनॉमी के लिए चुनौती खड़ी होने की बावजूद भारतीय शेयर बाजार इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा। 2021 में एनएसई पर मल्टीबैगर शेयरों की सूची में टाटा के 5 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 2021 में अपने शेयरधारकों को 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
टाटा पावर- टाटा पावर का स्टॉक लगभग ₹75 से ₹215 तक बढ़ गया है, जो सालाना आधार पर यानी 2021 में 1880 प्रतिशत तक बढ़ गया है। हालांकि ये मल्टीबैगर स्टॉक 18 अक्टूबर 2021 को इस साल की क्लोजिंग हाई ₹257.30 बनाने के बाद ऊपर स्तर से प्रॉफिट बुकिंग के दबाव में रहा है। पिछले 6 महीनों में इस भारतीय इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगभग 75 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
टाटा मोटर्स- टाटा समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक इस शेयर ने सालाना आधार पर लगभग ₹185 से ₹465 तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जिससे 2021 में इसके शेयरधारकों को लगभग 150 प्रतिशत रिटर्न मिला है। इस साल 17 नवंबर को ₹530.15 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
टाटा एलेक्सी- बेंगलुरु स्थित यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी का स्टॉक 2021 में लगभग ₹1870 से बढ़कर ₹5460 के स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें सालाना आधार पर 190 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। 17 नवंबर 2021 को ₹6595.10 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से मल्टीबैगर स्टॉक बिकवाली के दबाव में है।
नालको- टाटा समूह की कंपनी का यह स्टॉक सालाना आधार पर ₹200 से बढ़कर ₹720 हो गया है, जिसमें 2021 में लगभग 260 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में अपने शेयरधारकों को लगभग 120 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि 19 अक्टूबर 2021 को इस साल के 960.10 रुपये के उच्च स्तर को छून के बाद इसमें गिरावट नजर आ रही है।
टाटा टेलीसर्विसेस- इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव सालाना आधार पर ₹7.8/5 से बढ़कर ₹169.85 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है जिसमें 2021 में 2000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस स्टॉक ने हाल ही में 17 दिसंबर 2021 को एनएसई पर ₹ 189.10 17 का क्लोजिंग हाई बनाया है।