देखिए ये दो शेयर, दे सकते हैं भारी मुनाफा

मुंबई- लगातार गिरते मार्केट में निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों का चुनाव मुश्किल हो रहा है, जिनमें ग्रोथ की संभावनाएं काफी मजबूत हैं। हालांकि Nomura और Edelweiss ने दो ऐसे शेयरों की सिफारिश की है, जिनमें काफी मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं।  

ये शेयर हैं सिप्ला (Cipla) और गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer)। दोनों कंपनियों के बिजनेस में इस वक्त काफी अच्छी संभावनाएं दिख रही है। दोनों शेयरों में संभावित बढ़त की क्या है वजह और कितने मुनाफे की संभावना है, हम बता रहे हैं।  

पहला शेयर फार्मा कंपनी सिप्ला का है। यह शेयर 1051 रुपए तक जा सकता है। नोमुरा ने इसका लक्ष्य दिया है। सिप्ला ने 18 दिसंबर को ऐलान किया कि इसके Lanreotide depot injection को यूएसफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गई है। उम्मीद है कि यह प्रोडक्ट जल्द ही लॉन्च होगा। अमेरिका में Lanreotide, Somatuline ब्रांड के तहत बिकती है। यहां इस दवाई के लिए किसी जेनेरिक प्रोडक्ट को मंजूरी नहीं मिली है।  

सिप्ला का प्रोडक्ट ओरिजिनल प्रोडक्ट का विकल्प नहीं है लेकिन मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और कंपीटिशन की कमी की वजह से इसके नियर टु मीडियम टर्म में अच्छे अवसर हैं। सिप्ला को अगले एक साल में अच्छा मार्केट शेयर मिल सकता है। इसलिए नोमुरा ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1051 रुपये है। 

एडलवाइस ने दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसने कहा कि यह शेयर 1180 रुपए तक जा सकता है। गोदरेज कंज्यूमर (GCPL) अपने ऊपरी स्तर से 17 फीसदी तक गिर चुका है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा था कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड का प्रदर्शन भारत और इंडोनेशिया में कमजोर रहेगा और मार्जिन में भी गिरावट होगी। हालांकि यह दौर अस्थायी है। आगे गोदरेज कंज्यूमर को फायदा होगा।  

दरअसल गोदरेज कंज्यूमर के मैनजमेंट में बदलाव हुआ है। यूनिलीवर में 20 साल काम कर चुके सुधीर सीतापति इसके नए एमडी और सीईओ हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर का सिस्टम और प्रोसेस गोल्ड स्टैंडर्ड का माना जाता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि उनके अनुभव का फायदा गोदरेज कंज्यूमर को मिलेगा। गोदरेज कंज्यूमर इस वक्त ऐसी पोजीशन में है जहां से इसमें काफी अच्छी ग्रोथ मिल सकती है। कंपनी के घरेलू बिजनेस में काफी रफ्तार दिख सकती है क्योंकि मैनेजमेंट इस वक्त कई अच्छे कदम उठा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *