गो फर्स्ट एयर देगी 20 पर्सेंट का स्पेशल डिस्काउंट, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

मुंबई- ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरों के बीच गो फर्स्ट एयरलाइन ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया। गो फर्स्ट ने ऐलान किया कि वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग पर 20 फीसदी का स्पेशल डिस्काउंट देगी। 

गो फर्स्ट ने बताया कि उसकी इस स्कीम का उद्देश्य वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों को वैक्सीन की पूरी डोज लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। एयरलाइन ने बताया कि इस स्कीम का फायदा लेने के लिए यात्रियों को गो फर्स्ट के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करना होगा। इसके बाद उन्हें पेमेंट करते समय “GOVACCI” प्रोमो कोड डालना होगा, जिसके बाद उन्हें यह डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने बताया कि यह डिस्काउंट यात्रा से 15 दिन पहले टिकट बुकिंग कराने पर भी मान्य होगा। 

गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल बेहद कठिन रहे हैं, जिसने सामान्य के अर्थ को फिर से बदल किया है। हम गो फर्स्ट पर अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने इसकी शुरुआत अपने सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराकर की और अब हम अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम टीकाकरण की आवश्यकता को समझते हैं।  

खासतौर से कोरोना वायरस के नए वेरिंट के सामने आने के बाद यह और भी जरूरी हो जाता है। हम कोरोना के खिलाफ जारी भारत की लड़ाई का समर्थन करना जारी रखेंगे। इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 6,317 नए मामले आए और 318 लोगों की इससे मौत हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *