इस शेयर ने 1 लाख का बनाया 4 लाख, जानिए कौन सा है शेयर

मुंबई- ग्रेविटा इंडिया के शेयर में एक साल में लगभग 300 प्रतिशत का उछाल आया है। ब्रोकरेज हाउस एमके ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में और तेजी की उम्मीद जताई। ग्रेविटा भारत के सबसे बड़े लीड-रीसाइक्लर्स में से एक है, जिसकी संगठित सेगमेंट में 18% हिस्सेदारी है। 

इस शेयर का भाव पिछले साल यानी 22 दिसंबर 2020 को 60 रुपए था। बुधवार को यह 10 पर्सेंट से ज्यादा बढत के साथ 251 रुपए पर बंद हुआ। यानी 4 गुना का फायदा निवेशकों को मिला है। यह बुधवार को एक साल के ऊपरी लेवल पर पहुंच गया। एक महीने पहले यह 187 रुपए पर था। इसमें 20 पर्सेंट का सर्किट है। यानी एक दिन में यह शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा न तो बढ़ेगा न ही घटेगा।  


एमके ग्लोबल ने कहा कि अफ्रीकी बाजार में ग्रेविटा की मजबूत पोजीशन है और कंपनी आगे अपनी क्षमता बढ़ारही है। स्क्रैप कलेक्शन के मामले में कंपनी की हिस्सेदारी 60% है। अपनी मौजूदा फैसिलिटी में एल्युमीनियम और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग में विस्तार के साथ अफ्रीका प्रॉफिटेबिलिटी (RoIC) को मौजूदा 20% ज्यादा लेवल से और सुधार करना चाहिए। 

स्क्रैप की व्यापक उपलब्धता से लॉजिस्टिक्स और वर्किंग कैपिटल को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, इस सेगमेंट में लो वर्किंग कैपिटल की जरूरत को देखते हुए भारतीय बैटरी OEMs के साथ पार्टनरशिप में टोल-रीसाइक्लिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी से RoIC को बढ़ावा मिलना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म एमके इस मेटल कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए तय किया है जो मौजूदा लेवल के मुकाबले 50% ऊपर है। 

ग्रेविटा का टारगेट रबड़, तांबा और पीतल, स्टील, कागज और लिथियम-ई वेस्ट जैसे सेंगमेंट में विविधता लाना है। ब्रोकरेज ने जोर दिया, “हम FY26 में नए वेंचर्स से ​​100 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ की संभावना का अनुमान लगा रहे हैं, जिसमें 550 करोड़ रुपए के बड़े निवेश की जरूरत होगी। ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी लीड प्रोड्यूसर में से एक है। यह लेड मेटल, विशिष्ट लेड एलॉय, लेड ऑक्साइड, लेड शीट, लेड पाउडर का निर्माता और निर्यातक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *