इस शेयर ने 5 दिन में दिन में 1000 रुपए को बनाया 1900 रुपए, जानिए कौन सा है शेयर

मुंबई – स्टॉक मार्केट में दो सेशंस में रही भारी गिरावट के बीच, कुछ ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स हैं जो कमजोर ग्लोबल संकेतों से कम प्रभावित हुए हैं। भीलवाड़ा स्पिनर्स के शेयर उन्हीं में से एक हैं। बीएसई में लिस्टेड यह स्टॉक पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 21 रुपए से बढ़कर 41.10 रुपए पर पहुंच गया है। इस प्रकार उसने अपने शेयरहोल्डर्स को 95 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 

भीलवाड़ा स्पिनर्स 2021 में मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। पिछले ट्रेडिंग सेशंस में यह स्टॉक्स अपर सर्किट हिट करता रहा है और इस दौरान 95 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पिछले एक महीने की बात करें तो बीएसई में लिस्टेड यह स्टॉक 19.30 से 41.10 रुपए के स्तर पर पहुंच गया और इस दौरान लगभग 115 फीसदी मजबूत हो चुका है। इसी प्रकार, पिछले 6 महीनों में, यह शेयर 140 फीसदी की मजबूती के साथ 17.25 रुपए से बढ़कर 41.10 रुपए पर पहुंच चुका है। 

इसी प्रकार वर्ष 2021 की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक 14.90 रुपये से बढ़कर 41.10 रुपये पर पहुंच चुका है और इस दौरान अपने शेयरहोल्डर्स को 175 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। भीलवाड़ा स्पिनर्स के शेयरों की तरह, सूरत टेक्सटाइल मिल्स और एक्मे रिसोर्सेज ऐसे दो अन्य मल्टीबैगर हैं जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है। सूरत टेक्सटाइल मिल्स का शेयर पिछले एक सप्ताह में 67 फीसदी मजबूत हो चुका है। एक्मे रिसोर्सेज के शेयर में 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दिलचस्प बात है कि स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद इन स्टॉक्स ने इतना शानदार रिटर्न दिया है। 

सूरत टेक्सटाइल मिल्स ने पिछले एक महीने में 145 फीसदी और छह महीने में 220 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह, एक्मे रिसोर्सेज का शेयर वर्ष 2021 में 110 फीसदी मजबूती के साथ 9.24 रुपए से बढ़कर 19.44 रुपये पर पहुंच गया है। यह सभी टेक्सटाइल्स सेक्टर की कंपनी हैं। इनके साथ ही गोकलदास एक्सपोर्ट के शेयर ने एक साल में तीन गुना का रिटर्न दिया है। यह शेयर 30 रुपए से 85 रुपए पर पहुंच गया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे 300 रुपए का लक्ष्य एक साल में दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *