बाजार की गिरावट ओमिक्रॉन नहीं, जानिए पनामा पेपर्स में किस कंपनी पर होगी कार्रवाई
मुंबई- बाजार की गिरावट के कई कारण बताए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और है। खबर है कि पनामा पेपर्स में जिन कंपनियों और प्रमोटर्स के नाम आए हैं, उन पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। इस मामले में जांच एजेंसियों ने लिस्ट तैयार कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों और रेगुलेटर्स ने पनामा पेपर्स में जिन कंपनियों की लिस्ट बनाई है, उस पर कार्रवाई तय है। कहा जा रहा है कि यही कारण है कि बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली आई। अमूमन एक दिन भारी गिरावट के बाद बाजार में दूसरे दिन रिकवरी होती है। लेकिन शुक्रवार को 889 पॉइंट्स की सेंसेक्स में गिरावट के बाद सोमवार को फिर 1100 से अधिक की गिरावट आई। दो दिनों में शेयर बाजार 2 हजार से ज्यादा अंक टूट गया है।
निवेशकों को इन दो दिनों में करीबन 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ है। बताया जा रहा है कि पनामा पेपर्स में 2016 में जिनके नाम आए थे, अब उन पर कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों को जल्द ही नोटिस भेजी जा सकती है। हालांकि सोमवार को ऐश्वर्या राय से इसकी शुरुआत जरूर हुई है, पर यह मामला उससे अलग है। कंपनियों पर कार्रवाई का मतलब है कि उनके शेयर्स में भारी गिरावट आ सकती है।
बता दें कि पनामा पेपर्स में कई सारे प्रमोटर्स के नाम आए हैं। इन लोगों का नाम पहले ही सामने आ चुका है। अब इन पर नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। बाजार में इसी डर की वजह से सोमवार को बिकवाली हुई। ब्लूचिप कंपनियों के साथ मिड कैप और अन्य के भी शेयर गिरे। हालांकि गिरावट का पूरा असर ब्लूचिप कंपनियों पर ही देखा गया। सेंसेक्स अपने हाई से अब तक 10 पर्सेंट से ज्यादा टूट चुका है।