3 आईपीओ को मिली मंजूरी, Ixigo और सहजानंद मेडिकल भी है शामिल

मुंबई- SEBI ने 16-17 दिसंबर के बीच 3 आईपीओ की अर्जियों को मंजूरी दे दी है। इनमें Ixigo नाम के ट्रैवल प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाली Le Travenues Technology, फूड और ब्रेवरीज कंपनी Keventer Agro के साथ ही दिल के ऑपरेशन में उपयोग में आनेवाले स्टेंट बनाने वाली कंपनी सहजानंद मेडिकल के आईपीओ शामिल हैं।

इन 3 कंपनियों ने अपने आईपीओ के पेपर अगस्त और सितंबर के बीच दाखिल किए थे। सेबी ने इन तीनों आईपीओ के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर दिया है। जिसका मतलब यह है कि इनके आईपीओ को हरी झंडी मिल गई है। Le Travenues Technology अपने आईपीओ के जरिए 1600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 750 करोड़ रुपये का फ्रेस इश्यू और 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसके ऑफर फॉर सेल के तहत सैफ पार्टनर्स IV अपने 550 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगी। वहीं माइक्रोमैक्स 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

वर्तमान में SAIF Partners के पास कंपनी की 23.97 फीसदी, Micromax Informatics के पास 7.61 फीसदी, Aloke Bajpai के पास 9.18 फीसदी और Rajnish Kumar के पास 8.79 फीसदी हिस्सेदारी है। इस आईपीओ के फ्रेस इश्यू से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में करेगी। इसके अलावा कुछ पैसे का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज में भी होगा। ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा और नोमुरा इस आईपीओ के लिए इन्वेस्टर बैंकर के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि कानूनी फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास और खेतान एंड कंपनी आईपीओ के लिए लीगल एडवाइजर है।

Keventer Agro के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 10,767,664 इक्विटी शेयरों का ऑफऱ फॉल सेल है। इस ऑफर फॉर सेल में Mandala Swede SPV अपने शेयरों की बिक्री करेगी। आईपीओ से प्राप्त पैसे के इस्तेमाल कर्ज उतारने और कंपनी के कामकाज में होने वाले खर्च में किया जाएगा। ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और JM फाइनेंशियल इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

सहजानंद के आईपीओ में 410.33 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,089.67 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

आईपीओ के ऑफऱ फॉऱ सेल के तहत सामरा कैपिटल 635.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को घटाने, कंपनी की इनडायरेक्ट फॉरेन सब्सियडियरी वैस्क्यूलर इनोवेशन कंपनी लिमिडेट की वर्किंग कैपिटल की जरुरत को पूरा करने और कंपनी की सामान्य जरुरतों में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *