रेटगेन ने दिया 15% का घाटा, अगले हफ्ते हर दिन एक शेयर्स की होगी लिस्टिंग

मुंबई- रेटगेन का शेयल कल 15 पर्सेंट नीचे 364 रुपए पर लिस्ट हुआ। बाजार की गिरावट का सीधा असर इस शेयर पर दिखा। इसका IPO में प्राइस 425 रुपए तय किया गया था। कंपनी 1,335 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। कंपनी के इश्यू को 17.41 गुना का रिस्पांस मिला था। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 8 गुना ज्यादा पैसा लगाया था। इसे अधिकतर ब्रोकरेज हाउसों ने खरीदने की रेटिंग दी थी। लेकिन लिस्टिंग पर इसने निवेशकों को निराश किया है।  

वैसे अगले हफ्ते हर दिन एक शेयर की लिस्टिंग होगी। इसकी शुरुआत सोमवार से होगी। श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर सोमवार को लिस्ट होगा। यह कंपनी 118 रुपए के भाव पर बाजार से 600 करोड़ रुपए जुटाई है। इसका इश्यू 8 से 10 दिसंबर के बीच आया था। CE इंफोसिस्टम की लिस्टिंग मंगलवार को होगी। इस कंपनी का IPO 154 गुना भरा था। इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 15 गुना ज्यादा निवेश किया था। कंपनी 1,093 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। 1,000 से 1,033 रुपए के भाव पर इसे लाया गया था और इसका इश्यू 13 दिसंबर को बंद हुआ। 

22 दिसंबर को मेट्रो ब्रांड के शेयर की लिस्टिंग होगी। इसके इश्यू को केवल 3.64 गुना का रिस्पांस मिला था। रिटेल निवेशकों ने 1.13 गुना पैसा लगाया। कंपनी 1,072 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी और इसके इश्यू का भाव 485 से 500 रुपए तय किया गया था। यह राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी थी। लेकिन स्टार हेल्थ की तरह यह भी पिट गई।  

मेडप्लस के शेयर की लिस्टिंग 23 दिसंबर को होगी। इसने IPO के जरिए 1398 करोड़ रुपए जुटाया है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में केवल 5.24 गुना पैसा लगाया। इसका मूल्य 780 से 796 रुपए प्रति शेयर था। इसे कुल 52.59 गुना का रिस्पांस मिला था। इसी तरह डाटा पार्टनर्स के शेयर की लिस्टिंग 24 दिसंबर को होगी। कंपनी ने 588 करोड़ रुपए बाजार से जुटाया था। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया था। इसे 119 गुना का रिस्पांस मिला। इसका IPO 14 से 16 दिसंबर के बीच आया था।  

निवेशकों को अगले हफ्ते दो IPO में निवेश का मौका मिलेगा। सुप्रिय लाइफ साइंस का इश्यू सोमवार तक खुला रहेगा। सुप्रिय लाइफ 274 रुपए के भाव पर 700 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में आई है। सीएमएस इंफो सिस्टम का IPO 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगा। इसका भाव 205 से 216 रुपए तय किया गया है। यह 1,100 करोड़ रुपए बाजार से जुटाने के लिए उतरेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *