35 पैसे का यह शेयर बन गया 198 रुपए का स्टॉक, जानिए कौन सा है शेयर

मुंबई- पिछले दो सालों में कई शेयरों ने अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है। ऐसे ही फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शेयर (Flomic Global Logistics shares) भी मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जो मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की सूची में शामिल है। यह शेयर 35 पैसे से बढ़कर 198.45 रुपए प्रति शेयर हो गया है। जो कि करीब 3 साल में 567 गुना बढ़ गया है। 

मल्टीबैगर शेयर उन शेयरों को कहा जाता है जो निवेशकों को निवेश की कीमत के बदले कई गुना रिटर्न देते हैं। हालांकि ऐसे शेयर की सही पहचान कर पाना जरूरी है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमत पिछले 6 महीने में 10.37 रुपए से बढ़कर 198.45 रुपए तक बढ़ गई हैं। इस अवधि में इस शेयर में करीब 19 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर देखें तो साल 2021 में यह स्टॉक 1.95 रुपये के स्तर से बढ़कर 198.45 के स्तर तक पहुंच गया, जो कि 10,176 फीसदी का रिटर्न दिया। 


अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये 5.67 करोड़ रुपये हो जाते। आमतौर पर पेनी स्टॉक में निवेश करने वालों को कंपनी की परफॉर्मेंस को लेकर डर बना रहता है। यही हाल कुछ-कुछ फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक का भी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17.65% गिर गया था। ये 70 लाख रुपये रह गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 85 लाख रुपये था।  

28 अक्टूबर 2021 को यह शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल को टच किया और यह 216 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह 8 दिसंबर 2020 को यह शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया और यह 153 रुपये के स्तर पर आ गया। दिग्गज निवेशक पीटर लिंच के अनुसार जो निवेशक मल्टीबैगर की सही पहचान कर पाते हैं और उसमें लंबे समय तक अपना निवेश बनाए रखते हैं, उनकी दौलत आने वाले सालों में तेजी से बढ़ती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *