क्रिकेट ब्रॉडकॉस्टिंग के राइट्स मार्केट में उतर सकते हैं अंबानी
मुंबई- एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के बाजार में उतर सकते हैं। अगले साल की शुरुआत में इसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अलग से अपने आयोजनों के मीडिया राइट्स की नीलामी करने का फैसला किया है। ऐसी उम्मीद है कि दुनिया के सभी क्रिकेट वाले बाजारों के वैल्यू को मिला दें तो उससे ज्यादा पैसा भारतीय उपमहाद्वीप से मिलेगा।
ICC अधिकारी ने कहा कि काउंसिल ने 2024 से शुरू होने वाले अगले राइट्स के लिए भारत के राइट्स, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल को तैयार करने का फैसला किया है। ICC को यह भी उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। इससे इसकी बोली और अधिक बड़ी हो जाएगी। इसमें अभी तक स्टार, डिज्नी इंडिया और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच प्राइस वॉर देखा गया है।
इससे पहले ICC अपने मीडिया राइट्स के लिए नवंबर में ही प्रक्रिया शुरू करना चाहता था, पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी योजना बदल दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मीडिया राइट्स के लिए नीलामी पूरी करने के बाद ICC की प्रक्रिया शुरू होगी। ICC कान्ट्रैक्ट के लिए चार साल या आठ साल के लिए बोली लगाई जा सकती है। BCCI ने घोषणा की कि वह इस साल के अंत तक अपनी सबसे बड़ी संपत्ति IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय उपमहाद्वीप में मीडिया राइट्स का मूल्य 1.7 से 1.8 बिलियन डॉलर तक आसानी से जा सकता है। ये IPL के बाद सबसे बड़े खेल मीडिया राइट्स में से एक है। इसकी बहुत डिमांड है।स्टार और डिज्नी, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क और रिलायंस इंडस्ट्रीज की वायकॉम 18 के बीच राइट्स के लिए अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा होगी। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेजन और फेसबुक भी खेल राइट्स के मैदान में उतर सकते हैं, क्योंकि वे भारत में अपने वीडियो बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं।