स्टार हेल्थ की लिस्टिंग पर निवेशकों को 6 पर्सेंट का घाटा, मेट्रो का आज से आईपीओ
मुंबई- राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ ने निराश किया है। इश्यू प्राइस की तुलना में इसका शेयर्स 6% नीचे 845 रुपए पर लिस्ट हुआ है। इसके IPO का मूल्य 870-900 रुपए तय किया गया था। पिछले दो सालों में सबसे कम रिस्पांस पाने का रिकॉर्ड स्टार अलाइड हेल्थ इंश्योरेंस के नाम रहा। अंतिम दिन तक इसे केवल 79% ही सब्सक्रिप्शन मिल पाया। यानी यह पूरी तरह से नहीं भर पाया।
स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया है। उन्होंने 155 रुपए के औसत से दो सालों से शेयर खरीदा था। उनका यह निवेश अब 5.7 गुना बढ़ गया है। क्योंकि कंपनी ने 870 से 900 रुपए के भाव पर इश्यू में शेयर बेचा है। स्टार अलाइड हेल्थ इंश्योरेंस बाजार से 7,249 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। इससे पहले 2019 अगस्त में साइरस मिस्त्री की कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन को सबसे कम रिस्पांस मिला था। इसका इश्यू केवल 85% ही भर पाया था।
स्टार हेल्थ इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू था। यह 7,249 करोड़ रुपए जुटाई है। इससे पहले पेटीएम ने 18,300 और जोमैटो ने 9,350 करोड़ रुपए जुटाए थे। स्टार हेल्थ में मौजूदा प्रमोटर्स के पास 62.80% हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास 17.26% हिस्सेदारी है।
राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ अलाइड इंश्योरेंस के 8.23 करोड़ या 14.98% शेयर हैं। उन्होंने मार्च 2019 से नवंबर 2021 के बीच कुल 9 बार इस कंपनी में निवेश किया था। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का वैल्यूएशन 51 हजार करोड़ रुपए है। झुनझुनवाला ने इस कंपनी में 32 महीने पहले निवेश करना शुरू किया था। झुनझुनवाला ने पिछले एक साल में स्टार हेल्थ का 93.24 लाख शेयर्स खरीदा है। इसकी प्रति शेयर औसत कीमत 256.44 रुपए रही। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1.78 करोड़ शेयर्स हैं। यानी इनकी होल्डिंग कंपनी में 3.23% है।
मेट्रो ब्रांड का इश्यू 10 दिसंबर से खुल गया है। 14 दिसंबर को बंद होगा। इसमें भी झुनझुनवाला का निवेश है। प्राइस बैंड 485 से 500 रुपए है। मेट्रो ब्रांड ने अपना पहला स्टोर मुंबई में 1955 में खोला था। अब इसके देश भर के 134 शहरों में 586 स्टोर हैं। इसमें से पिछले तीन साल में 211 स्टोर खोले गए हैं। यह कंपनी कैजुअल और फॉर्मल इवेंट्स सहित सभी अवसरों के लिए प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कंपनी 1,367 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी है।